राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य की टीम ने कैम्प लगाकर विभिन्न रोगों के 240 बच्चों को दवा वितरण किया

बेलहरा बाराबंकी। सीएचसी सूरतगंज की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य की टीम ने घाघरा नदी के उसपार पड़ने वाले दो गाँवो के 240 बच्चों को कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर विभिन्न रोगो की दवा वितरण की। सूरतगंज ब्लॉक के घाघरा (सरयू)नदी के उसपार पड़ने वाले गांव ग्राम जमका, खुज्जी मजरे सरसण्डा में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरतगंज की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य की टीम व  बी के डॉ. प्रवीण, डॉ. अरशद खान, डॉ. प्रदीप, डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. स्वेता व स्टाफ नर्स अर्चना के साथ प्राथमिक विद्यालय में कैम्प लगाकर जमका के 121 व खुज्जी के 119 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिन बच्चो में चर्म रोग और दांत में शिकायत पेट सम्बंधित बीमारी, आँख और विभिन्न बीमारी से ग्रसित बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ राजश्री त्रिपाठी ने बताया कि नदी कें उसपार बसे गाँवो में हमारी टीम हार साल स्वास्थ्य चेकअप कर बच्चों को दवा वितरित करने जाती है। और बच्चों को आयरन दी जाती है जो सप्ताह में सोमवार को खिलाई जाती है


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image