श्री राम कथा की अमृत वर्षा

श्री हनुमंत विराट महा यज्ञ के श्रीराम कथा एवं मुख्यमंत्री सामूहिक कंया विवाह स्थान से राम जानकी मंदिर बजरंग  व्यामशाला दुल्हादेपुर कुटी हडाहा बाराबंकी शाखा श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या जी के आज चौथे दिन का कार्यक्रम श्री राम कथा की अमृत वर्षा एवं भजन संध्या अनूप जाटोला के शिष्य सत्येंद्र पाठक एवं देवेंद्र पाठक द्वारा कार्यक्रम को निरंतर समयानुसार बढ़ाते हुए और भक्तों का उत्साह एवं विराट महायज्ञ श्री राम कथा सुनने के लिए लोगों का तांता लगा रहा छोटे से लेकर बड़े-बड़े आदमियों तक श्री राम जानकी मंदिर में माथा टेका और श्री राम कथा का आनंद लिया इस मौके पर क्षेत्र के राजस्व विभाग लेखपाल अमरेश शुक्ला जी किशन तिवारी जी पंडित अभिषेक शर्मा जी प्रशांत श्रीवास्तव श्यामसुंदर मिश्रा वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी उपलब्ध रहे


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image