प्रयागराज -भाजपा विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र संयोजक देवेन्द्र नाथ मिश्र ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजट मे अधिवक्ताओं के हित के लिए उठाए गए कदम की सराहना की है।
बजट मे अधिवक्ताओं के हित के लिए कुल 5368.71 करोड़ रुपए दिए।जिसमे अधिवक्ता कल्याण निधि हेतु 26 करोड़ रुपए.युवा अधिवक्ताओं हेतु 15 करोड़ रुपए.पांच करोड़ रुपए अधिवक्ताओ के चैंबर हेतु.उच्च न्यायालय के लिए 150 करोड़.जनपद न्यायालयों के सुरक्षा हेतु 75 करोड़ और 150 करोड़ रुपए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पार्किंग हेतु प्रावधान किया.रणजीत सिंह.नरेन्द्र देव पांडे.राघवेंद्र मिश्र.विकास चंद्र त्रिपाठी.ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव.राजेंद्र मिश्र.समीर त्रिपाठी.आशुतोष पांडे.देवेश सिंह.आशीष मिश्र मुन्ना.अरविंद सिंह.श्रवण दुबे.अमित श्रीवास्तव.मृत्युंजय तिवारी.नंदलाल पटेल.डीके त्रिपाठी.श्याम हेला.पंकज त्रिपाठी.शत्रुघ्न पांडे.सूबेदार मिश्र.बृजेश ओझा.ज्ञाननारायण कनौजिया.नवीन शुक्ला.पुरुषोत्तम मौर्य.रजनीश पांडे.देवेन्द्र मणि त्रिपाठी.विकास ओझा.नीलम शुक्ला.आंचल ओझा.अर्चना त्यागी आदि ने अधिवक्ताओं के हित मे जारी किए गए बजट हेतु उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजट मे अधिवक्ताओं के लिए उठाए गए कदम सराहनीय: देवेंद्र