गुरसहायगंज कन्नौजः दबंगों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की बचाने आए उसके भाई को भी मारा पीटा। पीड़ित युवक ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगर के मोहल्ला किदवई नगर निवासी अमित कुमार पुत्र राधेश्याम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले के ही राघवेंद्र माधव ब्रज स्वरूप तथा मीरा रानी मामूली विवाद को लेकर उसे गाली गलौज करने लगे जब उसने इसका विरोध किया तो उसे मारने पीटने लगे। उसने बताया कि जब उसका भाई अनिल तिवारी उसे बचाने आया तो दबंगों ने उसे भी मारा पीटा पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।