बाराबंकी-जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा आज दिनांक 06.03.2020 को चौकी अहमदपुर पर होली त्यौहार के दृष्टिगत आस-पास के गांवों के सम्भ्रान्त व्यक्तियों की गोष्ठी की गयी। जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा सम्भ्रान्त व्यक्तियों से उनके गांवों में होलिका दहन से सम्बन्धित किसी भी विवाद के निस्तारण, पुराने व नए होलिका दहन स्थलों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा होलिकात्सव को सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे से मनाये जाने हेतु प्रेरित किया गया। किसी भी व्यक्ति को बिना उसकी मर्जी के रंग आदि लगाने से बचने के लिए भी कहा गया। किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से बचने व नवयुवकों को तीन सवारी वाहन न चलाने हेतु उनके अभिभावकों को विशेष तौर पर सतर्क किया गया। किसी प्रकार की आपातकालीन सेवा के लिए यूपी-112 को काल करने हेतु बताया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक जैदपुर व अन्य गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
डीएम व एसपी ने चौकी अहमदपुर ,थाना जैदपुर पर शांति समिति के सदस्यों के साथ की गोष्ठी