दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में एक बाइक सवार घायल
-गम्भीर हालत में मेडिकल कॉलेज
कन्नौज। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए घायल युवक को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया आपको बता दें कि ठठिया थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी कपिल पुत्र श्री रामलाल आईटीआई का छात्र है और अपनी फीस जमा करने आईटीआई गया हुआ था। तभी वापस घर लौटते समय युवक की बाइक की सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिसमें युवक के सिर में गंभीर चोटें आई है। घटना को देख स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया लोगों ने युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। चश्मदीदों की मानें तो दूसरा बाइक चालक घटना के बाद फरार हो गया।