बाराबंकी-थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस की बढ़ी कामयाबी दुधारू भैंस चोरी करने वाले दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे।ग़रीब किसानो की दुधारू भैंस चोरी कर बेच देते थे सस्ते दामों पर । बाग़ में बंधी हुई 50-60 हज़ार क़ीमत की भैंस चोरी कर बेचा 19 हज़ार रु में ।पुलिस अधीक्षक ने बताया पिछले कुछ वर्षों में इस गैंग ने 200 से ज़्यादा भैंसे चोरी की है।पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग अपने कुछ साथियों के साथ थाना रामसनेहीघाट क्षेत्र के गांव सकतपुर से बाग में बंधी हुयी एक भैंस करीब एक सप्ताह पहले चोरी करके ले गये थे जिसे 19 हजार रूपये की बेचे थे।किसी व्यक्ति के द्वारा मोहम्मदपुर खाला में एक भैंस व पडिया के बारे में बताया था तब हम लोगों ने मिलकर 9 मार्च को रात्रि में पिकप डाला नम्बर यू0पी0 41 टी 8286 से मो०पुर खाला आकर के भैंस व पडिया चोरी कर पिकप में लादकर चले गये थे।अभियुक्तों के पास से एक भैंस एक पडिया मोबाइल फ़ोन के साथ पाँच हज़ार रु बरामद किए गए ।
दुधारू भैंस चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ़्तार