ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक का आयोजन

बहराइच के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में किया गया। बैठक की अध्यक्षता  सैयद मसूद अली कादरी ने की जबकि  बैठक का संचालन  वरिष्ठ पत्रकार श्री एस पी मिश्रा ने किया। बैठक में आगामी अप्रैल माह में आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय  सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई।  एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने आगामी सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए। आज की बैठक में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों  तथा सदस्यों को  परिचय पत्र वितरित किया गया।बैठक में संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति तय की गई। बैठक को संबोधित करते हुए। एजुकेशन के संरक्षक मसूद अली कादरी ने कहा कि हम सभी को अपने अपने उत्तरदायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए तथा पूर्ण सत्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ संगठन के विस्तार के लिए जुट जाना चाहिए। बैठक में एसोसिएशन  के उपाध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्रा,फहीम अहमद महामंत्री अब्दुल कादिर,सचिव दिवाकर पाण्डेय, रफीकउल्ला खान, गुड्डू ,शाकिर कादरी,तेजवापुर  ब्लॉक अध्यक्ष  बाबू खान,महसी ब्लॉक अध्यक्ष  इसराइल खान, रब्बान, बबलू  साहू, हलीम, राजू, सुभाष, अशोक कुमार  यादव, समेत सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image