करोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन को लेकर गरीबों की मदद करने पहुंचे समाजसेवी

बाराबंकी कोरोनावायरस को लेकर लॉक डाउन मैं गरीब मजदूर जो दिहाड़ी पर कार्य करते थे और खाने-पीने का राशन लगभग लगभग खत्म ही हो चुका था ऐसे में विशाल हृदय वाले समाजसेवी समाज में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और गरीबों का पेट भरने के लिए उनको खाने की सामग्री घर तक पहुंचाते हैं इन समाजसेवी से राशन प्राप्त होने पर गरीबों के चेहरे पर एक खुशी के किलकारी और उनके मुख से निकलता हुआ इनके लिए बहुत ही बहुत आशीर्वाद जी हां मामला सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कोटवा धाम संबंधित रायपुर काहे जहां गरीबों को खाने के लिए मुफ्त में राशन देने का कार्य सभ्य समाज के लोग कर रहे हैं और समाजसेवी द्वारा ग्राम में जो परिवार दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे थे उनको चावल आटा दाल सरसों का तेल का वितरण किया और उनकी तरफ से हर एक संभव मदद का आश्वासन दिया गया 


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image