प्रयागराज,कोरोना वाइरस से आज 194 देश संक्रमित हैं।चाइना से इसकी शुरुआत हुई लेकिन आज पूरा विश्व इस वायरस की दंश से जूझ रहा है।सभी सरकारें युद्ध स्तर पर बचाव व जन जागरूकता अभियान चला रही हैं।शासन से लेकर प्रशासन का इस महामारी ने निजात हेतु सराहनीय कार्य किया जा रहा है।दूसरी तरफ समाज सेवी लोगों ने यथा संभव जनजागरूकता अभियान में सहयोग कर रही हैं। विगत दो दिनों से विष्णु कान्त पाण्डेय
प्रदेश सचिव भारतीय युवा कांग्रेस ने प्रयागराज के प्रत्येक चौराहे पर इस मुस्किल घड़ी मे सुरक्षा व सहयोग के लिये दिन रात खडे पुलिस प्रशासन व मीडिया बंधुओं को सेनेटाइजर प्रदान करते हुए उनके इस संघर्षों के लिए बधाई दी। श्री पाण्डेय ने कहा कि आज पूरा देश विषम परिस्थति के दौर से गुजर रहा है,हमें बिना किसी भेद भाव व मजहब से परे हटकर जनता की सेवा करना ही सबसे बड़ा चाहिए।समाज के बिना जीवन अधूरा है।पुलिस प्रशासन के साथ हमारे मीडिया बंधु अपनी जान कि परवाह न करते हुए हम -सब को इस भयावह संक्रमण से पल-पल रूबरू करा रहे हैं।जन जागरूकता,स्वच्छता के सुरक्षा ही इस बीमारी से बचाव का अस्त्र है जिसक पालन हम सभी को करना चाहिए।देश के लिए हमसब एकजुट होकर लड़ेंगें।कोरोना से भी बड़ी मुसीबतों को सहन करने की शक्ति हम भारतीयों में है।जन जागरूकता अभियान में विष्णु कान पाण्डेय,अखिलेश पाण्डेय, अमित पाण्डेय,
जसमित सिंह , आनन्द तिवारी, सुरेश पाण्डेय आदि समाजसेवी शामिल रहे।
कोरोना से बचाव हेतु प्रदेश सचिव ने बांटे सेनेटाइजर