लॉक डाउन में जारी दिशा-निर्देशों के उलंघन व महँगा सामान बेचने पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही


बाराबंकी - कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण लॉक डाउन के अनुपालन हेतु जारी दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत खाद्य सामग्री की दुकानों पर निर्धारित मूल्य पर विक्रय करने के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर बाराबंकी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*
1- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण लॉक डाउन के अनुपालन हेतु जारी दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत खाद्य सामग्री की दुकानों पर निर्धारित मूल्य पर विक्रय करने के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों के बावजूद ग्राम सिपाहिया थाना देवा में खुर्शीद आलम पुत्र मस्तान द्वारा रोजमर्रा की सामग्री अपने किराना दुकान जो नूर आलम किराना स्टोर पर अधिक मूल्य पर विक्रय किया जा रहा था। इस सम्बन्ध में एक वीडियों भी वायरल किया जा रहा था। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 28.03.2020 को *थाना देवा* पर मु0अ0सं0 130/2020 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम पंजीकृत किया गया।
2- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सम्पूर्ण लॉक डाउन के अनुपालन हेतु जारी दिशा-निर्देशों के दृष्टिगत सब्जी की दुकानों पर निर्धारित मूल्य पर विक्रय करने के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों के बावजूद मोहम्मद विशुनपुर चौकी थाना देवा में अपराह्न 11.10 बजे पीर मोहम्मद पुत्र रसूलबक्श निवासी बिशुनपुर चौकी पर छापेमारी के दौरान निर्धारित मूल्य से कही ज्यादा अधिक मूल्य पर सब्जी विक्रेता द्वारा सब्जी का विक्रय करते हुए पाया गया। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 28.03.2020 को *थाना देवा* पर मु0अ0सं0 132/2020 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम पंजीकृत किया गया।


 


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image