लॉक डाउन में समाजसेवियों ने गरीबों, मज़दूरों को बांटी राहत सामग्री

बेलहरा बाराबंकी। कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम के लिए पुरे देश को किए गए लॉक डाउन के दौरान आमजनमानस को आने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए समाजी संगठनों व समाजसेवियों ने अपने हाथ आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है जिससे गरीबों मज़दूरों को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी। इसी श्रेणी में रविवार को सपा के रामनगर विधान सभा अध्यक्ष अतीक़ चौधरी ने सूरतगंज स्थित सपा कार्यालय पर लगभग 50 ग़रीब मज़दूर लोंगो को राहत सामग्री वितरण की। अतीक़ चौधरी ने कहा कि इस संकट के दौर में जब लोग हर तरफ से घिरे हुए हैं गरीबों के लिए एक वक़्त की रोटी के लाले पड़ रहे हैं ऐसे समय में लोगों की मदद की आवश्यकता है। इसके लिए दौलतमंद लोगों को आगे आना चाहिए और दिल खोलकर गरीबों की मदद करना चाहिए यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इस मौके पर मास्टर ज़ैद,हाजी शान मोहम्मद,हाजी मुन्ना, हाजी ज़ुबैर,कय्यूम राईन,पारस चौहान, आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image