बाराबंकी-पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना रामसनेहीघाट का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को जनता की समस्याएं शत प्रतिशत सुनने एवं निस्तारण कराने के सम्बन्ध में दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा थाना रामसनेहीघाट का आकस्मिक के निरीक्षण के दौरान जनता की समस्याओं के निस्तारण के सम्बन्ध में मौजूद पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गयी और निर्देश दिया गया कि जनता का कोई भी व्यक्ति थाना स्तर पर अपनी समस्याओं को लेकर आता है तो उसके साथ शालीनता से व्यवहार किया जाए तथा उसकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। जनता की समस्याओं के सुनने/निस्तारण करने के सम्बन्ध में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों कों बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना रामसनेहीघाट का किया गया आकस्मिक निरीक्षण,