बाराबंकी- पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार जनपद में इनामिया/जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में दिनांक 23.03.2020 को प्रभारी निरीक्षक जैदपुर श्री अमरेश सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम डेहवा स्थित शिवप्रसाद की बाग थाना जैदपुर से लोगों को हार जीत की बाजी लगाते समय अभियुक्तगण को समय करीब 23.20 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 22000/-रूपये मालफड़, जामा तलाशी के 9480/- रूपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु.अ.सं. 74/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. मो0 हारून पुत्र मुन्ना निवासी बोजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
2. अनिल पुत्र रामचन्द्र निवासी बोजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
3. दिलीप पुत्र श्रीराम निवासी बोजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
4. बंकुश पुत्र बाबूलाल निवासी बोजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
5. दीपू पुत्र पप्पू निवासी सेउकीपुरवा मजरे कोला थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
6. सतीश कुमार पुत्र रामविलास निवासी जीयनपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 06 जुआरी गिरफ्तार