मामला थाना टिकैतनगर क्षेत्र के रानी कटरा गांव जहा एक बुजुर्ग नाम श्याम लाल आयु लगभग 55 वर्ष ने फासी लगाकर जान दे दी मृतक का एक पुत्र है जिसका नाम दीपक आयु लगभग 14 वर्ष है इसकी सूचना लोगों ने कोतवाली टिकैतनगर को दी मौक पर थानाघ्यक्ष बृजेश कुमार दरोगा जे० पी० सिह मौजूद रहे कुछ देर पश्चाद क्षेत्राधिकारी पवन गौतम मौके पर पहुंचे इस पूरी घटना पर जब पुलिस से बात हुई तो तो उनका द्वारा बताया गया कि ममाले की जाच की जा रही वैसे तो पंचनामा भरकर लाश का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है बाकी कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी परिवार वालो का कहना है की कर्ज मे डूब कर मानसिक हालत खराब हो रही थी किसान के ऊपर कर्ज का भार होने से गाव के लोग व परिवार का कहना है कि कर्ज को लेकर बहुत परेशान रहते थे
संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग ने लगाई फांसी