रामनगर-बाराबंकी। शिवसैनिकों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के बलिदान दिवस पर सोमैया नगर संकट मोचन आश्रम परिसर में पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लेते हुये शहीदों के व्यक्तित्व पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने कहा कि शहीद भगत सिंह व उनके साथी क्रांतिकारी विचारधारा में विश्वास रखते थे। जैसा को तैसा उत्तर देने की रणनीति आजादी प्राप्त करने में काफी सहयोगी सिद्ध हुयी थी। राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रहित भगत सिंह के लिए सर्वोपरि था। जिस प्रकार भगत सिंह ने अंग्रेजी हुकुमत से संघर्ष किया। उसी प्रकार आज हमें देश के अन्दर छिपे हुये देशद्रोही से संघर्ष करना होगा। यहीं भगत सिंह को सच्ची श्रृद्धांजलि होगी कार्यक्रम का संचालन करते हुये शिवसेना जिला प्रधान महासचिव संजय शर्मा ने कहा कि भगत सिंह में राष्ट्रप्रेम की भावना का अपूर्ण भण्डार था जिसे उन्होंने एसेम्बली में बम फेककर जन-जन तक पहुँचाया और राष्ट्रवाद की भावना को प्रखरता प्रदान की। इस अवसर पर शिवसेना जिला उपप्रमुख आलोक वाल्मीकि, सूरज जायसवाल, जिला सचिव दीपू वाल्मीकि उर्फ पण्डित जी, शिवसेना जिला मीडिया प्रभारी प्रेम प्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, पं0 श्याम मोहन त्रिपाठी, प्रिंस मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
शिवसैनिको ने शहीद भगद सिंह को श्रृद्धांजलि अर्पित की।