प्रयागराज सेक्सन इंजीनियर/रेलपथ उ.म.रेलवे प्रयागराज अभय कुमार के द्वारा तीसरी बार अपने अधीनस्थ प्रत्येक कर्मचारी (ट्रैकमैंन व आर्टीजन ) को कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क ,साबुन व सेनेटाईजर का कार्यस्थल पर वितरण कराया गया व सोशल डिस्टेन्सिंग में रहकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया और सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु काउंसलिंग किया गया साथ ही मालगाड़ियों के सुरक्षित सञ्चालन में ट्रैक अनुरक्षण व निरीक्षण निरंतर करना आवश्यक है जिससे अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी कोरोना वायरस महामारी में भी रेल सेवा करते हुये देश हित में योगदान दे रहे है I
अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों को मास्क ,साबुन व सेनेटाईजर का वितरण