प्रयागराज:भून्खे को भोजन को भोजन कराना ही संसार में सबसे बड़ा धर्म है यह बात फूलपुर लोक सभा सांसद केसरी देवी पटेल के पुत्र पूर्व विधायक करछना दीपक पटेल ने करछना विधानसभा के बलापुर में सफाई कर्मियों को खाना बांटते हुए कही,उन्होने कहा की करछना विधान सभा में एक भी व्यक्ति भूँखा नही रहेगा,गौर तलब है कि लॉक डाउन में लगातार सांसद जी और पूर्व विधायक दीपक पटेल भारी मात्रा में राहत सामाग्री तथा भोजन वितरित कर रहे हैं,उन्होने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि देश मे नरेंद्र मोदी जैसे प्राधान मंत्री है जो केवल आम जनता के बारे में ही दिन रात सोचते रहते हैं,हमे उनके आदेश को मानते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए इस अवसर पर भोल सोनकर विजय पटेल,भूपेन्द्र पाण्डेय,मोछा गुरु,उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे
अंतिम सांस तक करता रहूंगा गरीबो की सेवा-दीपक पटेल