अपील- प्राचार्य जवाहर लाल नेहरु मेमोरियल पी॰जी॰ कालेज बाराबंकी

बाराबंकी- जनेस्मा सम्मानित साथियो, जनपदवासियो एवं प्रिय छात्रो !जैसा कि आप सब देख रहे है कि इक्कीसवी शताब्दी के इस कालखण्ड में साराविश्व कोविङ-19 की महामारी से जूझ रहा है। मानव के अस्तित्व को इससे ज्यादा खतरनाक चुनौतियाँ शायद ही कभी रही हों। लेकिन हमें कोरोना से डरना नही, अपना बचाव करते हुए लड़ना है क्योंकि यह अदृश्य शत्रु है। मौजूदा हालात में बहुत से इंसान, पशु-पक्षी भूख से पीड़ित हो सकते हैं। आप से विनम्र निवेदन है कि कमसे कम इतना ख्याल जरूर रखें कि कोई प्राणी भूखा न रह जायें। अपने भोजन में थोडी कमी करके भी जरूरतमन्दों की मदद करें। महाविद्यालय के प्राध्यापकों, शिक्षणेतर कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं से विशेष अनुरोध है कि वे सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए, जिस प्रकार से भी संभव हो, लोगों को जागरूक करते रहें तथा यथावश्यक अन्य प्रकार की मदद भी करते रहें। यदि हम अपने दायित्व निर्वाहन में फेल हुए तो हम सबका भविष्य असुरक्षित हो जायेगा। ध्यातव्य है कि वर्तमान में, जबकि हर कदम पर कोरोना की दहशद है, ऐसे वक्त में भी प्रशासनिक अधिकारीगण, पलिस एवं होमगार्डस के जवान, डाक्टर्स, नर्सेज एवं अन्य कर्मवीर अदम्य साहस के साथ वारियर्स अगेन्स्ट कोविड-19 के रूप में खुद को जोखिम में डालकर जनता की सेवा कर रहे हैं, उनके प्रति हम अधिक संवेदनशील बनें तथा हर तरह से उनका सहयोग करें। आप से अपील है कि जंग जारी रहने तक साहस बनाये रखियें।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image