बहु ने अपनी बहिन के साथ मिलकर सास को मारपीट कर किया घायल




सौरिख कन्नौज ब्रेकिंग  बाबू ने अपनी बहन के साथ मिलकर सास को मारपीट कर दिया घायल डॉक्टरी परीक्षण के बाद एनसीआर दर्ज ग्राम फूलन पुर निवासी बिटोला देवी पत्नी चंद्रपाल 5 अप्रैल 2020 शाम 5:00 बजे जब वह परिजनों के साथ खेतों पर गई थी तभी मेरी पुत्र बधू स्नेह लता पत्नी अनिल कुमार घर में रखे ₹30000 एवं एक जोड़ी पायल लेकर गांव में ही रह रही अपनी बहन लाली पत्नी राकेश चंद्र के घर चली गई जब मैं फिर से वापस आए तो पता चला कि वह अपने बहन के घर गई तो मैं बुलाने गई तो उसकी बहन लाली दीपू पुत्र भारत सिंह स्नेह लता तथा प्रियंका पुत्री राजेश गाली गलौज करने लगे गाली देने से मना किया तो लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया सूचना पर पहुंची 112 घायल को थाने ले आई पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेते हुए महिला को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया तथा बाद में एनसीआर दर्ज की