बाराबंकी-जनेस्मा०-डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति की अध्यक्षता में प्राचार्यों की ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न हुई ,कोरोना संक्रमण के चलते जो हालात पैदा हुए है, उनसे निपटने के तौर-तरीकों पर कुलपति महोदय ने विस्तार से चर्चा की। इस पर प्राचार्यों ने भी अपने-अपने सुझाव दिये तथा समस्याओं से अवगत कराया। समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान शीघ्र सुनिश्चित कराने के निर्देश भी कुलपति महोदय ने दिये। स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत कार्यरत प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के सम्बन्ध में नई परिनियमावली बनाये जाने के लिए प्राचार्यों से सुझाव आमन्त्रित किये गये है। प्री-पीएच-डी0 कोर्स के सम्बन्ध में कुलपति महोदय ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि ये कक्षाएँ Whatsapp Group बनाकर आनलाइन करते हुए सूचना विश्वविद्यालय को प्रेषित करें।
महाविद्यालय के एन०एस०एस० एवं एन0सी0सी0 के स्वयं सेवकों की सूची सम्बन्धित कार्यक्रमाधिकारियों के माध्यम से जिला प्रशासन एवं विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी।कुलपति महोदय ने बताया कि सरकार द्वारा उठाये जा रहे प्रत्येक कदम को मजबूत करने के लिए
प्रत्येक देशवासी का सहयोग आवश्यक है। साफ-सफाई, स्वास्थ्य एवं प्रयोग में लाये गये मास्क के निस्तारण के सम्बन्ध में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने का सुझाव दिया। मीटिंग में कुलपति डॉ० (प्रो०) मनोज दीक्षित के साथ-साथ प्रतिकुलपति डॉ0 एस0एन0 शुक्ला एवं डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ० विनय सिंह ने भी प्रतिभाग किया।
डॉ.राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न