बाराबंकी-कोरोना महामारी से इस समय पूरा देश जूझ रहा है, सरकार लगातार प्रयास कर रही है और ठोस कदम उठा रही है कि किसी तरह कोरोना को रोका जा सके।जिसके लिए पूरे देश में लाकडाउन लगा हुआ है। प्रदेश में लॉकडाउन में आमजन को असुविधा न हो और वे घर पर ही रहें ।इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी करने की सेवा शुरू की गयी है जिसके ज़रिए लोग घर बैठे दुकान में आर्डर कर राशन,दवा और डेयरी का सामान निःशुल्क होम डिलीवरी से फ़ोन द्वारा घर मंगवा सकते हैं।इस सुविधा के शुरू हो जाने पर लोगों को काफी सहूलियत हुई। जिसके लिए कई संगठन इसके लिए आगे आए और प्रशासन का सहयोग करने में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।इसी क्रम में आज जिलाधिकारी,उप जिला अधिकारी,व पुलिस अधीक्षक द्वारा केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों व मेडिकल स्टोर रिटेलर दुकानदारो द्वारा ज़िले में नि:शुल्क होम ड़िलीवरी,की सुविधा प्रदान करने घर घर तक दवा पहुँचाने के साथ साथ ग़रीब परिवारों को दवा में रियायत् दिए जाने के लिए दवा व्यापारियों और संगठन के पदाधिकारियों के इस बेहतरीन योगदान के लिए शाल देकर सम्मानित किया गया।इस मौक़े पर राज मेडिकल स्टोर ,विजय मेडिकल स्टोर, न्यू केसंस मेडिकल स्टोर,वर्मा मेडिकल अदनान मेडिकल स्टोर,के सदस्यों व एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे ।इसके साथ ही बाराबंकी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की तरफ़ से भी जिलाधिकरी, उपजिलाधिकारी,व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोंसिएशन के ज़िलाध्यक्ष संतोष जायसवाल द्वारा N95 मास्क व अंगोछा भेंट कर सम्मानित किया,।
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन व मेडिकल स्टोर रिटेलर को किया गया सम्मानित ।