सौरिख (कन्नौज)
कोरेण्टाईन सेंटर की जांच करने पहुंचे उपजिलाधिकारी को शिकायत मिलने पर उपस्थित कर्मचारियों कीफटकार लगाते हुए रसोई घर की जांच कर दिए कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश।जनपद के सौरिख बिकास खंड का कोरेण्टाईन सेंटर छिबरामऊ बिधूना रोड पर स्थित सबागेस्ट हाउस में बनाया गया जिंसमे विभिन्न ग्रामपंचायतों में बाहर से आये हुए लगभग 50 लोगो को रखा गया है।कोरेएंटाइन सेंटर की जांच करने पहुंचे छिबरामऊ तहसील उपजिलाधिकारी गौरव शुक्ला को लोगो ने बताया कि समय पर हम लोगो खाना नही मिलता है।और कच्ची रोटी ,व पूड़ी दी जाती है।इतना सुनते ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की फटकार लगाते हुए कहा कि यदि दुबारा किसी ने शिकायत की तो तुरंत कार्यवाही कर दूंगा।रसोईघर में जाकर भोजन की गुणवत्ता को परखते हुए ईओ नगर पंचायत सौरिख दीपक शर्मा को फोन पर आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कोरेएंटाइन सेंटर में जो भोजन के पैकेट जाते है।उन पैकेटों को खोलकर देखले ताकि कोई कमी न रहे यदि राशन कम पड़ता है ।तो हम उपलब्ध कराएंगे राशन की कमी नही होने दें.