बाराबंकी,निंदुरा। भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में कस्बा टिकैतगंज में पैदल मार्च कर रहे थाना कुर्सी प्रभारी शशिकांत यादव चौकी इंचार्ज विजय सिंह अपनी समस्त पुलिस के जवानों के ऊपर ग्रामवासियों ने अपने घरों के उपर से पुष्प वर्षा कर के उनका उत्साह और मनोबल बढ़ाया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष अनुज सम्राट, प्रदीप रावत, श्रीश रावत, विशाल सिंह, राहुल मौर्य, सुनील विश्वकर्मा, वकार सिद्दीक़ी, मुनुआ महराज,अजीत द्विवेदी,राजेश सिंह,सुनील,दीपक,बड़े भैया होटल वाले, कुलदीप गुप्ता, अन्नू मौर्य, सनी निगम, अमन, घनश्याम दास गुप्ता मोनू फुरकान आदि लोगो ने अपने अपने घर के पास उनकी आरती तिलक भी किया। पुलिस बल ने जिस जिस मार्ग पर भ्रमण किया उनके ऊपर पुष्प वर्षा के साथ साथ उनका तिलक लगाकर जयकार का भी उद्घोष किया गया।
कोरोना महामारी में कर्तव्य निभाने वाले पुलिस कर्मियों पर की गई पुष्पो की वर्षा