बाराबंकी। कोरोना महामारी में अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाते हुए पुलिस के जवानों पर की गई पुष्प वर्षा जवानों का उत्साह मनोबल बढ़ाने के लिए ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों ने पुलिस के जवानों का माला पहनाकर किया स्वागत आपको बता दें कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सद्दीपुर में ग्राम प्रधान सुशील वर्मा ने जहांगीराबाद थाना प्रभारी के के मिश्रा व अपने समस्त पुलिस के जवानों के साथ सद्दीपुर पहुंचे थे प्रधान और ग्रामवासियों ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर व माला पहनाकर उनका उत्साह और मनोबल बढ़ाया और पुलिस बल के जवानों ने जिस जिस मार्ग पर भ्रमण किया उनके ऊपर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान निर्मल गुप्ता, डॉ. संजय यादव, सलीम राइन आदि लोग उपस्थित रहे।
कोरोना योद्धाओं पर बरसाएं गए फूल