लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर ड्रोन से निगरानी शुरू 




लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कसेगा पुलिस का शिकंजा 

सौरिख। अब लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी गलियों में घूमने और चौपाल लगाने वालों की निगरानी पुलिस ने ड्रोन कैमरे से शुरू कर दी इससे नगर के लोगों में हड़कंप मच गया।

    कोरोना वायरस से बचाव को लेकर 25 मार्च से 14 अप्रैल तक शुरू हुए लाकडाउन के दौरान गलियों में घूमने और जगह जगह बैठकर पँचायतें कर लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस अब सख्ती से पेश आएगी।ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने नगर की ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी है। मंगलवार को लॉकडाउन के 14 वें दिन पुलिस की सख्ती और तेज हो गई है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करके लोग बाजारों, चौराहों और गलियों में झुंड बनाकर घूमते और बैठकर पँचायतें करते नजर आ रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई अभी तक मुख्य मार्गों तक ही सीमित थी लेकिन अब पुलिस ने गलियों की भी निगरानी शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने मंगलवार से ड्रोन कैमरों की मदद से घनी आबादी वाले इलाकों व गलियों पर नजर रखनी शुरू की है। थानाध्यक्ष ने बताया यदि किसी भी व्यक्ति ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।