लॉक डाउन बढ़ा तो जून में आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट 

लखनऊ खबर विजन , यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जून कर पहले या दूसरे हप्ते में घोषित किया जा सकता है हालांकि अभी लॉक डाउन के कारण मूल्यांकन कार्य रद है मूल्यांकन कार्य को लेकर अभी योजना तैयार की जा रही हैं । प्रमुख सचिव माध्यमिक  सिच्छा आराधना  सुक्ला के मुताबिक उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने जून 
के पहले हप्ते तक रिजल्ट  घोषित करने की बात कही है । ऐसे में हमारी कोशिश है कि अगर लॉक डाउन बढे तो जून के पहले  हप्ते में घोषित कर दे । लॉक डाउन के बाद हमारा फोकस जल्द कॉपियां जांचने का है उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 फीसदी कॉपियां भी जाची जा चुकी हैं । अब केवल मूल्यांकन का काम बचा हुआ है जिससे जल्दी कैसे किया जाए इसका प्लान जल्द पूरा हो जाएगा