निराश्रित एवं बेसहारा व्यक्तियों को कुक्कड फ़ूड पैकेट का वितरण कराया गया

कोरोना वायरस (कोविड़-19) के संकमण को फैलने से रोकने के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर सम्पूर्ण भारत में दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक लाक डाउन करने के निर्देश दिए गये हैं। उपरोक्त लाकडाउन के दौरान निराश्रित एवं बेसहारा व्यक्तियों को निम्नलिखित स्वंयसेवी संस्थाओं एवं


सरकारी कम्युनिटी किचन तहसील नवाबगंज के माध्यम से कुक्क्ड़ फूड पैकेट का वितरण तहसील कार्मिकों के माध्यम से कराया गया है|


कम्युनिटी किचन तहसील नवाबगंज बाराबंकी - 1700 पैकेट


कम्यूनिटी किचन मेयो हास्पिटल बाराबंकी - 42 पैकेट


कम्यूनिटी किचन थाना मसौली - 550 पैकेट


कम्यूनिटी किचन नगर पंचायत जैदपुर- 1200 पैकेट


कम्यूनिटी किचन सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र जहांगीराबाद -26 पैकेट, वेबको कम्पनी इण्डिया लिमिटेड (वबको फाउण्डेशन) -100 पैकेट,जयगुरूदेव संगत बाराबंकी द्वारा राम चन्द यादव -450 पैकेट  डी0पार्थ द्वारा रोहित श्रीवास्तव-100 पैकेट


बालाजी का बचपन स्कुल द्वारा अंकुर माथुर प्रबन्धक -100 पैकेट,बाबाजय गुरू देव संगत सम्बद्ध उज्जैन द्वारा अजय प्रताप सिंह -121 पैकेट,मो0 मोहसिन जिलाध्यक्ष कांग्रेस बाराबंकी -300 पैकेट,पी0डब्लू0डी कार्यालय (प्रान्तीय खण्ड/सी0डी0-1)-50 पैकेट,अन्नपूर्णाथाल द्वारा रोहिताश्व दीक्षित एवं अंकुर जैन-500 पैकेट,जवाहर लाल पी0जी0 कालेज बाराबंकी-200 पैकेट


उपरोक्तानुसार आज तहसील नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कुल 5439 पैकेट कुक्कड फूड के पैकेटस का वितरण जरूरतमन्द व्यक्तियों को स्वंयसेवी संस्थाओं के माध्यम से राजस्व विभाग के लेखपाल, संग्रह अमीन, संग्रह अनुसेवकों द्वारा किया गया तथा तहसील में स्थापित कन्ट्रोल रूम में फोन कर राशन की मांग करने वाले निराश्रित, बेसहारा, श्रमिक 57 व्यक्तियों में से 22 व्यक्तियों को 12 घण्टे के अन्दर सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपालों द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया है।