पुलिस की कई टीमों ने नंदसिया मिरगामा जलालाबाद बल्लूपुरवा सराय चौराहा आदि स्थलों का दौरा कर बेवजह घूम रहे समूह बनाकर बैठे लोगों की जमकर क्लास ली

जलालाबाद  वायरस की महामारी से विश्व कांप उठा है वहीं कुछ लोग शासन व प्रशासन के निर्देशों के बावजूद गलियों सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं या गांव में समूह बनाकर ताश पत्ते खेल कर आनंद उठा रहे हैं जबकि यह कोरोना छुआछूत का रोग है शासन-प्रशासन लोगों को घरों में रहने के लिए अपील कर रहा है फिर भी लोग बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं बैंक व एटीएम जैसे सार्वजनिक स्थलों पर समूह के रूप में व गांव में समूह बनाकर ताश पत्ते खेलने में मशगूल है रविवार को पुलिस की कई टीमों ने नंदसिया मिरगामा जलालाबाद बल्लूपुरवा सराय चौराहा आदि स्थलों का दौरा कर बेवजह घूम रहे समूह बनाकर बैठे लोगों की जमकर क्लास ली और डंडे भी चटकाए जिससे लोगों में भय व्याप्त है जसोदा चौकी प्रभारी अमित पोरवाल ने कहा कि शासन के आदेश पालन करते हुए अति जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image