आज जनपद में संचालित समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जिसमें कुल 81 कर्मचारी एवं अधिकारी तैनात है ने कोरोना वाइरस से लड़ाई लड़ने में सरकार को सहयोग करने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री जी के राहत कोष के लिए अपने अपने एक एक दिन का वेतन दान स्वरूप दिया है । जनपद में आनलाईन ट्रांसफ़र के माध्यम से कुल 1,23,700 रूपये की धनराशि एकत्रित की गई । जिसे अयोध्या मंडल के संयुक्त निदेशक श्री डी के सिंह जी को नोडल प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव द्वारा RTGS माध्यम से हस्तांतरित किया गया । इस तरह धनराशि प्रदेश के समस्त मंडलों संयुक्त निदेशको द्वारा विभाग के निदेशक श्री कुणाल सिल्कु IAS को सौंपी जाएगी। निदेशक महोदय द्वारा द्वारा पूरे प्रदेश से एकत्रित धनराशि माननीय मुख्यमंत्री जी को छह तारीख़ को सौंपी जाएगी।
नोडल प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव द्वारा जनपद में कार्यरत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के समस्त कर्मचारियों का दिल से आभार व्यक्त किया है ।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन