बाराबंकी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों को मौके पर ही किया गया गिरफ्तार
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सम्पूर्ण लॉक डाउन के अनुपालन हेतु जारी दिशा-निर्देशों के बावजूद सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो द्वारा गिरफ्तार कर कब्जे से 104 अदद ताश के पत्ते व कुल 10,600/-रुपये की बरामदगी की गयी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुए खेल रहे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जुआ खेलने से व्यक्तियों की आपराधिक प्रवृति बढ़ती जाती है और वह परिवार के साथ-साथ समाज के लिए भी घातक साबित होता है।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में दिनांक 11.04.2020 को प्रभारी निरीक्षक कुर्सी श्री शशिकान्त यादव के नेतृत्व में थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा कस्बा टिकैतगंज स्थित तपेड़ीपुरवा मोहल्ले मे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे अभियुक्तगण 1. राजिकशोर गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल निवासी टिकैतगंज थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी 2. सोहेल अख्तर पुत्र इस्तिफा हुसैन निवासी मोहसण्ड थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को समय करीब 15.40 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, माल फड़ 10200/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सम्पूर्ण लॉक डाउन के अनुपालन हेतु जारी दिशा-निर्देशों के बावजूद जानबूझकर उक्त आदेश का उल्लघंन कर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेला जा रहा था, जिससे अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कुर्सी पर मु0अ0सं0 109/2020 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.04.2020 को मुखबिर खास सूचना की सूचना पर आजाद नगर में ताश के 52 पत्ते से जीत हार की बाजी लगाते हुये अभियुक्तगण 1. सादाब पुत्र मो0 अकबर निवासी आजाद नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 2. शाह आलम पुत्र जमीर अहमद निवासी आजाद नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को समय 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 320/- रूपये मालफड़ व 80/- रूपये जामा तलाशी से बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 231/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों के ख़िलाफ़ कई स्थानो पर कार्यवाही, ताश के पत्ते व नक़दी बरामद