बाराबंकी-कोठी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए मौके से चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 1800/-रुपये मालफड़ व 720/-रुपये जामातलाशी से बरामद। दिनांक 06.04.2020 को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोठी के नेतृत्व में कोठी पुलिस टीम द्वारा ग्राम जंगल औसारी नाला के किनारे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार अभियुक्तगण को समय 22.25 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 1800/- रूपये माल फड़ व 720/-रुपये जामातलाशी से बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 108/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार अभियुक्त गिरफ्तार,