जमशेदपुर 21 दिनों के लाकडाउन के चलते गरीब और मजदूर लोगों के घरो मे खाने को रासन खतम हो रहा और खाने के लेकर बड़ी समास्या आ रही ऐसे मे झारखंड के जमशेदपुर साक्षी शीतला माता मंदिर ने असहाय लोगों के बीच में भोजन वितरण किया गया जिसमें सहयोगी पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज बाजपाई और राजकुमार बाजपेई उनके सहयोगी के मदद से गरीबों व असहाय व्यक्ति जो दिन भर मेहनत के बाद शाम को आपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे लेकिन इस लाकडाउन के चलते उनके जीवन मे बड़ी समास्या आ गई तो इसको देखते दरियादिली इंसान जो गरीबो की सेवा का बीड़ा उड़ाने मे बढचढ के हिस्सा ले रहे है श्री शीतला माता मंदिर मे पहले गरीब व्यक्ति के लिए प्रसाद समान खाना बनवा के माता रानी र्क दरबार मे गरीब असहाय व्यक्ति को भोग वितरण किया गया और साथ में झारखंड के शीतला माता मदिर मे गरीबो के भूखा न सोने देने की भी बात सामने आई जिससे समाजसेवी व्यक्तियो को गरीबो द्वारा आर्शीवाद प्राप्त हुआ
समाजसेवी द्वारा गरीबो के लिए भोजन की व्यवास्था शीतला माता मंदिर जमशेदपुर