शब-ए-बारात व लॉकडाउन के दृष्टिगत मुस्लिम समाज के सम्भ्रांत लोगों के साथ गोष्ठी की गयी


बाराबंकी-पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा शब-ए-बारात व लॉकडाउन के दृष्टिगत मुस्लिम समाज के सम्भ्रान्त व्यक्तियों/मौलानाओं की गोष्ठी की गयी।को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा कैंप कार्यालय में जनपद के मुस्लिम समाज के मौलानाओं के साथ गोष्ठी की गई । गोष्ठी में आगामी त्यौहार शब-ए-बारात के दौरान त्यौहार को अपने घर में रहकर मनाने मस्जिद या कब्रिस्तान में न जाने की अपील की गई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने, लॉकडाउन के पालन, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन आदि के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने, अफवाहों, झूठी खबर पर ध्यान न देने हेतु अपील की गई तथा यह भी बताया गया कि आप लोग अपने अपने माध्यम से लोगों को बताएं कि लोग अपने घरों में ही रहे, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले, कहीं भी भीड़ ना लगाएं , जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके तथा फैलने से रोका जा सके । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुशील कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री पंकज सिंह मौजूद रहे।


 


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image