बाराबंकी-पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा शब-ए-बारात व लॉकडाउन के दृष्टिगत मुस्लिम समाज के सम्भ्रान्त व्यक्तियों/मौलानाओं की गोष्ठी की गयी।को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा कैंप कार्यालय में जनपद के मुस्लिम समाज के मौलानाओं के साथ गोष्ठी की गई । गोष्ठी में आगामी त्यौहार शब-ए-बारात के दौरान त्यौहार को अपने घर में रहकर मनाने मस्जिद या कब्रिस्तान में न जाने की अपील की गई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने, लॉकडाउन के पालन, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन आदि के बारे में आम जनमानस को जागरूक करने, अफवाहों, झूठी खबर पर ध्यान न देने हेतु अपील की गई तथा यह भी बताया गया कि आप लोग अपने अपने माध्यम से लोगों को बताएं कि लोग अपने घरों में ही रहे, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले, कहीं भी भीड़ ना लगाएं , जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके तथा फैलने से रोका जा सके । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुशील कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री पंकज सिंह मौजूद रहे।
शब-ए-बारात व लॉकडाउन के दृष्टिगत मुस्लिम समाज के सम्भ्रांत लोगों के साथ गोष्ठी की गयी