राम सनेहीघाट-बाराबंकी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार को श्री नाथ समाज सेवा संस्था कोटवा सड़क के अध्यक्ष समाजसेवी मिथलेश कुमार वर्मा आचार्य जी ने आर्यावत ग्रामीण बैंक कोटवा सड़क पहुंचकर वहां उपस्थित जरूरतमंद- बैंक उपभोक्ताओं को मास्क वितरण नि:शुल्क किया और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक भी किया, लोगों से अपील की कि इसे बांध कर रहे। ज्यादा जरूरी काम हो, तभी घर से बाहर निकले। हाथ पैर बिना गंदे ही साबुन से बार-बार धुलने चाहिए। अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहना ही इस बीमारी से लड़ने का सबसे सफल एवं सबसे सरल तरीका है इसलिए सभी लोग घरों में रहें सुरक्षित रहें सरकार के आदेश लॉक टाउन की पालना करें। मिथिलेश कुमार वर्मा जी ने बताया कि आने वाली 10 अप्रैल से हमारी संस्था की ओर से असहाय गरीब मजदूरों को भोजन वितरण कराने का कार्य शुरू किया जाएगा। मास्क वितरण के समय मौके पर अनुज चौधरी ,सुमन वर्मा मनोज वर्मा, राम गोपाल वर्मा पत्रकार ,अध्यक्ष मिथलेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे।
श्री नाथ समाजसेवा संस्था ने नि:शुल्क वितरण किये मास्क।