सोसाइटी के सदस्यों ने  गरीब में सब्जी व रुपये वितरित किये।



एम हामिद अंसारी

------------------------

अलियाबाद-बाराबंकी। कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम मोदी ने 21दिनों का लाकडाउन किया जिससे दिहाड़ी मजदूर जैसे गरीब लोग बाहर निकल कर मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं जिससे उन्हे बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा घरों से न निकल पाने के कारण लोग परेशान हैं। इस महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों के लिए बहुत से समाजसेवी व संगठन के लोग अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की सहायता कर रहे हैं। आपको बताते चलें विकास खण्ड दरियाबाद क्षेत्र के अलियाबाद में एक कमेटी है जो समय समय पर गरीब चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिम सभी धर्म के लोगों की हर तरह से सहायता करती है। इस कमेटी का नाम है अंजुमन फलाहुल मुस्लिमीन वेल्फेयर सोसाइटी अलियाबाद। जिसकी तरफ से अलियाबाद, गुलचप्पा,चमरौली जैसे क्षेत्र के लोग जो दिहाड़ी मजदूर व वृद्ध जैसे लोगों की सहायता राशि व खाद्य पदार्थ का वितरण किया। इस सोसाइटी के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद रफीक साहब ,उपाध्यक्ष मेराज अहमद राईनी, सोसाइटी सचिव मौलाना मोहम्मद असगर साहब मदीनी, मौलाना मोहम्मद कासिम साहब, कारी मसीहउर्रहमान साहब उस्ताद मदरसा खानकाह अबु अहमदया, मौलाना मोहम्मद फहीम साहब, मौलाना मोहम्मद तैयब साहब, एम हामिद अंसारी जिला अध्यक्ष पत्रकार समाज कल्याण समिति बाराबंकी, सिद्दीक अहमद राईन, तौफीक अहमद चमरौलवी, उबैद अहमद, नफीस अहमद, मोहम्मद अरशद, इनामुल हसन, शहनशाह राईन, दोस्त मोहम्मद, ऐश मोहम्मद, ताजुद्दीन, अशरफ़ अली,  महमूद आलम, अब्दुल कादिर, आदि उपस्थित रहे।