बाराबंकी-थाना सतरिख पुलिस द्वारा 01 शातिर अपराधी को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद नाजायज तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद-पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपने क्षेत्र में गश्त/पिकेट एवं सर्तक दृष्टि रखते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सतरिख के नेतृत्व में थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.04.2020 को शातिर अपराधी को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सराय बुधेड़ी से समय करीब 06.00 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 78/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
तमंचा कारतूस समेत एक गिरफ़्तार