लखनऊ। बख्शी का तालाब नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत बनौर ग्राम में गंदगी की भरमार लगी हुई हैं। बनौर के निवासी देवेंद्र प्रताप सोनू सिंह पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ग्राम की सड़क के बगल में गंदगी की भरमार लगी हुई हैं पिछले कई महीनों से मैंने सभासद दुर्गेश यादव से कहा लेकिन उन्होंने कोई सफाई नहीं करवाई है।सफाई कर्मी शेखर ग्राम में कोई सफाई नहीं करते हैैं। सरकारी विद्यालय की जमीन पर बनौर ग्राम निवासी कल्लू यादव गोबर डालते रहते हैं। जिससे कि कई बार जानवर जैसे, गौ, छोटे बछड़े, उसमें फंस जाते हैं देवेंद्र प्रताप सिंह सोनू ने बीकेटी नगर पंचायत में अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई है। ग्राम में गंदगी होने से एवं गंदी बदबू से फैल सकती हैं बीमारियां लोग हो सकते हैं बीमार जिससे कि जनमानस को हानि हो सकती हैं। ग्राम बनौर वार्ड नंबर 4 बख्शी का तालाब सभासद दुर्गेश यादव नगर पंचायत चेयरमैन अरुण सिंह गप्पू हैं।
बनौर ग्राम में रोड के किनारे गंदगी की भरमार ग्राम में नालियां व सड़कों पर रहती है गंदगी