पीयूष द्विवेदी
इटौंजा लखनऊ। इटौंजा थाना प्रभारी नंदकिशोर के नेतृत्व में इटौंजा पुलिस दिन-रात इटौंजा क्षेत्र के सभी गांव एवं इटौंजा बाजार एवं वार्डो में गश्त कर रही हैं साथ ही साथ लोगों से अपील भी कर रही है लाॅक डाउन का पालन करें। बुधवार को इटौंजा थाना इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ कि तनुजा मार्केट में व्यापारियों एवं दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ही अपनी दुकान चलाएं। मोहना रोड, माल रोड, अमानीगंज, कुंम्हरामा मानपुर मंडी एवं अर्जुनपुर इन सभी जगहों पर पुलिस मुस्तैद नजर आई है।
इटौंजा स्पेक्टर ने इटौंजा में दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए पीयूष द्विवेदी