कोरोना महामारी की लड़ाई में पत्रकारिता एवं समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों का प्रयास सराहनीय रहा.!

बाराबंकी  मानवता के प्रति समाज के प्रबुद्ध वर्ग पत्रकारिता से जुड़े पत्रकार बंधु व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने अपने दायित्वों का निर्वाहन कर मिसाल पेश की !
उक्त विचार आज लखपेड़ाबाग लॉन में इंसानियत फाउंडेशन तथा मैरिज लॉन व लॉज एसोसिएशन द्वारा बाराबंकी जनपद के कोरोना योद्धाओं के रूप में पत्रकार बंधुओं, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों को सम्मानित करने के उपरांत लॉन व लॉज एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने व्यक्त किये.! श्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज के परिपेक्ष में इस महामारी से लड़ने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं!
इंसानियत फाउंडेशन के चेयरमैन एडवोकेट हुमायूं नईम खान ने कहा कि आज के समय में मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है, बाराबंकी जनपद के तमाम लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर समाजसेवा के लिए आगे आए इसके लिए हम सभी का स्वागत करते हैं..!!
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लॉन एवं लॉज एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट मोहम्मद सबाह ने कहा कि हम सभी लोग समाज के समाज के अग्रणी बुद्धिजीवी वर्ग एवं समाजसेवी संस्थाओं के आभारी हैं कि उन्होंने बाराबंकी जनपद में कोरोना से लड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन किया है! इंसानियत फाउंडेशन के सचिव / छात्रनेता दानिश सिद्दीकी के सफल संचालन में कोरोना योद्धाओं के रूप में अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये जाने वालों में मोहम्मद अतहर, अशोक सैनी, परवेज अहमद, ऐनुद्दीन सभासद, गोल्डन सिंह, रोहिताशव दीक्षित सभासद, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, मोहम्मद रज़ी सिद्दीकी, संजय वर्मा पंकज, नवनीत तिवारी, फ़राज़ अहमद खान, मोहम्मद फैसल सभासद, जमाल कामिल, मयंक गोस्वामी, शिवा यादव, विपिन सिंह, सैफ मुख्तार, नितेश मिश्रा, अजय वर्मा, यूसुफ अब्दुल्ला, अली चांद, आशु तिवारी, सतीश कुमार व लॉन एवं लॉज एसोसिएशन के फरहान अमीन एवं इंसानियत फाउंडेशन के शारिक अहमद, राशिद अंसारी, सुहेल अहमद राईन, डॉ उमेश चन्द्र, अलतमश उस्मानी आदि मौजूद रहे !


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image
निजी विद्यालयों कॉन्वेंट स्कूलों की फीस ना जमा किए जाने के संबंध में मांग
Image