रामनगर-बाराबंकी। ग्राम पंचायत लोधोरा में मनरेगा का काम आरंभ महामारी लाॅकडाउन होने के कारण ग्राम प्रधान पति जान मोहम्मद पत्नी जेबुन्निसा प्रधान ग्राम स्वरोजगार मोहम्मद इस्लाम अरविंद आदि लोगों ने मिलकर के मनरेगा मजदूरों से कहा की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और माननीय प्रधानमंत्री वह मुख्यमंत्री श्रीमान जिलाधिकारी महोदय श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बाराबंकी के आदेशों का अनुपालन करें और प्रधान पद जान मोहम्मद ने मनरेगा मजदूरों को अपने पैसे से बिसलरी बोतल प्रति मजदूरों को एक एक बोतल वह मास्क मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों को वितरण किया और या भी कहा कि आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें अगर कोई भी मजदूर नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसकी जिम्मेदारी उसी मजदूर की होगी और बताया कि दिन में दो तीन बार साबुन से हाथ धोएं और पंचायत में सभी ग्राम वासियों से मेरी अपील है की महामारी लाॅकडाउन का पूर्णरूप से ध्यान रखें।
प्रधान ने मनरेगा का काम आरंभ कराया।