Prayagraj विश्व परिवार दिवस पर समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह अपनी पूजनीय माता दलजीत कौर के साथ लॉकडाउन के दौरान घर पर ही रहकर सरबत के भले एवं कोरोना बीमारी से छुटकारा के लिए" वाहे गुरु "के चरणों में अरदास कर अपनी दिनचर्य प्रारंभ करते हैंl समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि परमपिता परमात्मा से जुड़ना चाहिए क्योंकि वह ही सर्वश्रेष्ठ है सबसे ऊंचा है उसी के आगे सभी सिर झुकाते हैं उसी का हुकुम सभी को मानना होता है वही जन्म देता है वही मृत्यु देता है वही सुख देता है वही दुख देता है इसलिए सरबत की भलाई की प्राप्ति के लिए हमें प्रभु की आराधना करनी चाहिए l
परमपूज्य दलजीत कौर ने कहा कि प्रशासन के आदेशों एवं निर्देशों का पालन करते हुए सभी लोग अपने-अपने घरों में लेकर विभिन्न तीज त्यौहार व पर्व मनाएl
उन्होंने आगे कहा कि सुबह पशुओं को चारा. पक्षियों को दाना के बाद स्वच्छता घर व आसपास स्थल को सेनीटाइज किया करें .पड़ोसियों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रेरित. दोपहर में स्वदेशी के उपयोग पर चर्चा शारीरिक दूरी बनाते हुए घर के अंदर ही एक स्थान पर एकत्रित होकर करेंl
सोशल डिस्टेंस जरूरी है विश्व परिवार दिवस पर संकल्प ले - सरदार पतविंदर सिंह